नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन गदर मचा दिया। बाबर ने अपने टेस्ट करियर की आठवीं सेंचुरी जमाई। इस दौरान उन्होंने एक से एक शानदार शॉट लगाकर क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। बाबर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई और शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौके लूट लिए।
ओली रॉबिनसन की गेंद पर लगाई शानदार कवर ड्राइव
उनकी क्लासिक कवर ड्राइव का एक नजारा 118वें ओवर में देखने को मिला। बाबर आजम 117 रन बनाकर खेल रहे थे। ओली रॉबिनसन ने उनके लिए शानदार फील्डिंग जमाई। रॉबिनसन ने कवर के ऊपर, मिडऑन और मिडविकेट के पास दो फील्डर लाकर खड़े कर दिए, लेकिन बाबर तो बाबर हैं, वे जब अपनी पर आ जाएं तो कहां रुकते हैं।
और पढ़िए- PAK vs ENG: Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास…पाकिस्तान के लिए कर दिया ये बड़ा धमाका
Who Is King Of Cover Drive?
Like❤ :- Virat Kohli 🇮🇳
Retweet🔁 :- Babar Azam 🇵🇰#ViratKohli #BabarAzam#PSL2023 #ipl2023 pic.twitter.com/PA7f3DRnXU— Natasha 🇵🇰 (@NateshaOfficial) November 25, 2022
उन्होंने कवर पर जमी फील्डिंग को चीर ऐसी क्लासिक कवर ड्राइव लगाई कि ये बॉल फील्डर्स को छकाते हुए सीधा बाउंड्री पार कर गई। बाबर की ये खूबसूरत कवर ड्राइव देख इंडियन फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। कोहली भी अपनी शानदार कवर ड्राइव के लिए पहचाने जाते हैं।
और पढ़िए- PAK vs ENG: क्रीज से बाहर निकलकर Mohammad Rizwan ने कलाइयों से जड़ दिया तूफानी छक्का, देखें वीडियो
The gorgeous @babarazam258 cover drive 🫶#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/rkvLD6EmYT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2022
विल जेक्स ने बनाया शिकार
बाबर आजम ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 चौके-एक छक्का जड़ा। अंतत: उन्हें 127वें ओवर में विल जेक्स ने शिकार बना लिया। विल जेक्स की शॉर्टर बॉल को बाबर आजम नहीं पढ़ पाए और जैक लीच को कैच दे बैठे। लीच ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़ उन्हें 136 रन पर पवेलियन रवाना कर दिया। पाकिस्तान की पहली ईनिंग में 473 रन हो चुके हैं। देखना होगा कि टीम यहां से गेम का रुख किस तरह मोड़ती है।
और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें