---विज्ञापन---

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के कप्तान बने मिस्बाह उल हक, धमाल मचाते नजर आएंगे स्टार प्लेयर

Misbah-ul-Haq Appointed Pakistan Captain Over 40s Global Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में क्रिकेट कमेटी के हेड के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस बीच वे एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते नजर आएंगे। मिस्बाह को MCW Over 40 क्रिकेट ग्लोबल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2023 23:17
Share :
Over 40s Global Cup Misbah-ul-Haq Appointed Pakistan Captain
Over 40s Global Cup Misbah-ul-Haq Appointed Pakistan Captain

Misbah-ul-Haq Appointed Pakistan Captain Over 40s Global Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में क्रिकेट कमेटी के हेड के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस बीच वे एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते नजर आएंगे।

मिस्बाह को MCW Over 40 क्रिकेट ग्लोबल कप के लिए पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है। ये इस टूर्नामेंट का इनॉग्रल सीजन होगा। पाकिस्तान की टीम में अब्दुल रज्जाक उप-कप्तान के रूप में भूमिका निभाएंगे। पाकिस्तानी टीम में स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और मोहम्मद सामी भी शामिल हैं। इस बीच, जलालुद्दीन को टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि आजम खान मैनेजर के रूप में काम करेंगे।

---विज्ञापन---

19 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत 

पाकिस्तान ने आठ देशों के टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराची में होगी। पीवीसीए की चयन समिति के अध्यक्ष, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर इजाज फकीह ने तीन रिजर्व, एक कोच और एक मैनेजर के साथ 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

पाकिस्तान का पहला मैच 19 सितंबर को नेशनल स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, नेपाल, हांगकांग, कनाडा और यूएई के दिग्गज क्रिकेटरों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इसके तहत कराची के पांच अलग-अलग मैदानों पर कुल 36 मैच खेले जाएंगे। शुरुआती दौर के चार मैच 19 सितंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच प्रति पारी 45 ओवर के होंगे। फाइनल 2 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

MCW Over 40 में पाकिस्तान की टीम

शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद सामी, हसन रजा, तारिक हारून, खुर्रम अली खान (विकेटकीपर), वकास अहमद, अब्दुल कादिर, मुहम्मद रिजवान असलम, काशिफ सिद्दीकी, मुहम्मद इलियास, अफजल शाह (विकेटकीपर), अमजद अली , इमरान अली, तसव्वर अब्बास, अदनान रईस, जुनैद खलील नैनीतालवाला।

रिजर्व: यासिर हमीद, हारिस अयाज, शहजाद मलिक।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 16, 2023 10:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें