---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स को बताया घमंडी, रिटायरमेंट वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी के कदम को स्वार्थी निर्णय बताया है। पेन ने स्टोक्स की वनडे संन्यास से वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 19, 2023 14:21
Share :
ODI World Cup 2023 Ben Stokes

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी के कदम को स्वार्थी निर्णय बताया है। पेन ने स्टोक्स की वनडे संन्यास से वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम में जगह गंवाने वाले खिलाड़ी के लिए कोई सम्मान नहीं है। पेन हैरी ब्रूक को बाहर रखने को लेकर इशारा कर रहे हैं।

बता दें कि बेन स्टोक्स ने अत्यधिक कार्यभार और बाएं घुटने की पुरानी चोट के बारे में चिंताओं के कारण 2022 में वनडे से संन्यास ले लिया था। हालांकि बाद में वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले उन्होंने निर्णय वापस लेने का फैसला कर लिया है। स्टोक्स के इस निर्णय का जहां इंग्लैंड के दिग्गजों ने स्वागत किया है वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन इसे लेकर भड़क उठे हैं।

---विज्ञापन---

हैरी ब्रूक के एग्जिट पर उठ रहे सवाल

जहां स्टोक्स की वापसी का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं हैरी ब्रूक को वनडे टीम से बाहर किए जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। ब्रुक, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपनी एकमात्र एकदिवसीय श्रृंखला में वादा दिखाया था, अस्थायी विश्व कप टीम से चूक गए।

टिम पेन ने कही ये बात

टिम पेन ने एसईएन रेडियो से कहा कि ‘बेन स्टोक्स ये समझ रहे हैं कि सिर्फ मैं ही सबकुछ हूं। ये ऐसा है कि मैं ही तय करुंगा कि मुझे कब और कहां खेलना है। मैं केवल बड़े टूर्नामेंट्स में खेलुंगा। जो खिलाड़ी 12 महीने से खेल रहे हैं उनको सॉरी और थैंक्यू। क्या आप अब बेंच पर बैठ सकते हैं ?

---विज्ञापन---

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारत जाने से पहले इंग्लैंड सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 वनडे और आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगा। इसके लिए घोषित टीम में बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 19, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें