---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल, ग्लेन मैक्ग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 में अब 3 महीने का वक्त बचा हुआ है। इस विश्वकप को लेकर बयानबाजी के दौर जारी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सेमीफाइनल के लिए अपनी 4 बेस्ट टीमें चुनी हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 16:31
Share :
Glenn McGrath
Glenn McGrath

ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 में अब 3 महीने का वक्त बचा हुआ है। इस विश्वकप को लेकर बयानबाजी के दौर जारी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सेमीफाइनल के लिए अपनी 4 बेस्ट टीमें चुनी हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टीम इंडिया के अलावा 3 ऐसी टीमें हो, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्वकप 2023 के लिए चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. भारत
  3. इंग्लैंड
  4. पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर रहे ग्लेन मैक्गा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा ‘आश्चर्य नहीं होगा कि मैं ऑस्ट्रेलिया को उस 4 में रख रहा हूं। भारत अपने होम कंडीशन में खेल रहा है। वहीं इंग्लैंड बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल रहा है और पाकिस्तान भी है। मैक्ग्रा 3 बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे थे, उन्होंने विश्वकप के 4 फाइनल खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस गेंदबाज ने 250 वनडे में 381 विकेट चटकाए थे।

मॉर्गन ने भी लिया था इन 4 टीमों का नाम

ग्लेन मैक्ग्रा से पहले ईयोन मोर्गन ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए भारत को अपनी फेवरेट टीम बताया था। उन्होंने सेमीफाइनल की 4 टीमों की भविष्यवाणी करते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड, मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम लिया था।

5 अक्टूबर से शुरू होना है वनडे विश्वकप 2023

5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्वकप का आगाज होगा। 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है। पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। विश्वकप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

First published on: Aug 04, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें