---विज्ञापन---

ODI WC 2023: थीम सॉन्ग ने किसी को किया रोमांचित, तो किसी को पुराना सॉन्ग लगा बेहतर, पढ़ें फैंस के रिएक्शन

ODI WC Theme Song Fans Reaction: वर्ल्ड कप 2023 के लिए देशभर में खुशी की लहर है। इस टूर्नामेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की खुशी में चार चांद लगाने के लिए वर्ल्ड कप एंथम लॉन्च कर दिया गया है। इससे फैंस काफी रोमांचित हो रहे हैं। वहीं, इस एंथम […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 20, 2023 16:22
Share :
ODI WC 2023

ODI WC Theme Song Fans Reaction: वर्ल्ड कप 2023 के लिए देशभर में खुशी की लहर है। इस टूर्नामेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की खुशी में चार चांद लगाने के लिए वर्ल्ड कप एंथम लॉन्च कर दिया गया है। इससे फैंस काफी रोमांचित हो रहे हैं। वहीं, इस एंथम को लेकर फैंस का काफी कमाल का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ फैंस हैं जो इस नए सॉन्ग की आलोचना करते हुए 2015 वर्ल्ड कप वाले सॉन्ग को बेस्ट बता रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस रणवीर सिंह की इनर्जी लेवल देखकर काफी रोमांचित भी हो रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 सॉन्ग पर फैंस ने क्या प्रतिक्रियाएं दी है।

‘हमारी आत्मा बन चुका है पुराना सॉन्ग’

बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स ने वर्ल्ड कप थीम के सॉन्ग को लेकर खूब टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर फैंस पुराने सॉन्ग को बेहतर बता रहे हैं, जो साल 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में चलाया जा रहा था। मुकुंद कुमार नाम के यूजर्स ने कहा कि कोई भी थीम सॉन्ग 2011 विश्व कप और 2015 विश्व कप को हरा नहीं सकता, यह सॉन्ग इमोशन था। ओसमुसा नाम के सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि 2011 विश्व कप थीम गीत प्रतिष्ठित है। 2015 का सॉन्ग पुरानी यादें ताजा कर देने वाला है, ये दोनों हमारी आत्मा बन चुका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 Song: विश्वकप के लिए थीम सांग लॉन्च, रणवीर सिंह ने डांस से मचाया धमाल, देखें वीडियो

‘इस सॉन्ग को सुन स्टेडियम झूम उठेगा’

कुछ ऐसे भी फैंस है जो इस सॉन्ग को बेहतर बता रहे हैं। उनका मानना है कि हर वर्ल्ड कप अलग होता है, इसलिए उसका सॉन्ग भी अपनेआप में कुछ मायने रखता है। चिरंजीतघोष नाम के सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि प्रत्येक विश्व कप थीम गीत अपने तरीके से अलग और खास होते हैं। मूवीजिला नाम के यूजर्स ने भी इस सॉन्ग को इनरजेटिक बताते हुए इसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम में यह दिलचस्प गीत बजेगा, तो आपका शरीर स्वचालित रूप से कंपन करने लगेगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 20, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें