ODI World Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहा एशिया कप अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन विश्वकप की तैयारियों में जुट गई है। भारत ने 2011 में आखिरी बार इस खिताब को जीता था ऐसे में टीम इस साल अपने लंबे समय के सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत को टूर्नामेंट में कई मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा लेकिन सुरेश रैना के मुताबिक भारत इन सब से भिड़ कर जीत हासिल कर लेगी।
ये चार टीमें है विश्वकप में जीत की प्रबल दावेदार
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए अपनी पसंदीदा टीमें साझा की हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के ‘राइट टू एक्सीलेंस – स्पोर्ट्स समिट 2023’ में हिस्सा लेने वाले रैना टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका या पाकिस्तान को मजबूत दावेदार मानते हैं।
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, और इस साल की शुरुआत में जून में एक और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद, भारत अपने एक दशक पुराने आईसीसी ट्रॉफी सूखे को खत्म करने के लिए विश्व कप ट्रॉफी पर नजर रखेगा।
भारत किसी से भी भिड़ने को तैयार – रैना
इस प्रोग्राम में जब रैना से जब पूछा गया कि अगर मेजबान टीम फाइनल में पहुंचती है तो भारत को किससे भिड़ना चाहिए, उन्होंने कहा, ”कोई भी आए, देख लेंगे” रैना के बयान से साफ होता है कि उन्हें टीम इंडिया पर पूरा भरोसा है।
ये खिलाड़ी होंगे भारत के तुरुप का इक्का – रैना
भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेलने वाले रैना ने दो ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना जो 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं।
रैना ने कहा, “मुझे लगता है कि विश्व कप में जसप्रित बुमराह और कुलदीप यादव भारत के तुरुप के इक्के होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि ‘बहुत कुछ भारत के शीर्ष क्रम पर निर्भर करेगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और गिल, अगर वो तीनों प्रदर्शन करेंगे तो हमारे पास बहुत अच्छा मध्यक्रम है।’