---विज्ञापन---

World Cup 2023 : इंग्लैंड की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर स्टार गेंदबाज

World Cup 2023 : विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती हा जा रही है। अब स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2023 14:05
Share :
ODI World Cup 2023 reece topley finger injury england team
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में पहली बार अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, टीम किस कंडिशन से गुजर रही हैं। वहीं अब टीम के स्टार गेंदबाज की चोट ने इंग्लैंड की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है। उंगली में लगी चोट के चलते इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। अगर ऐसा होता है तो ये विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

बाहर हो सकता है ये स्टार गेंदबाज

विश्व कप 2023 में 21 अक्टूबर को इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ। इस मैच में इंग्लैंड करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान विश्व कप 2023 में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रीस टॉप्ली की उंगली पर चोट लग गई थी। उनकी चोट को लेकर टीम के हेड कोच ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बताया कि, “उंगली की चोट के बाद उनका खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है फिलहाल हम रीस टॉप्ली की उंगली पर लगातार अपडेट्स ले रहे हैं। इसकी उम्मीद काफी ज्यादा है कि वहां पर थोड़ी क्रैक आई हुई है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 : भारत की पिचों को लेकर ICC का फैसला, राहुल द्रविड़ ने जताई आपत्ति

विश्व कप 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन

रीस टॉप्ली का ये विश्व कप अभी तक काफी शानदार रहा है और वे इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। अभी तक रीस टॉप्ली ने 3 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि वो थोड़े से महंगे जरूर साबित हुए है, लेकिन समय-समय पर अपनी टीम के लिए उन्होंने विकेट निकाले है। 21 अक्टूबर को खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी रीस ने 3 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन इंग्लैंड ये मैच हार गई। अगर रीस टॉप्ली बाहर हो जाते है तो इंग्लैंड की टीम और ज्यादा कमजोर पड़ सकती है।

---विज्ञापन---

अभी तक सिर्फ एक मैच जीता इंग्लैंड

यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के लिए अभी तक काफी खराब रहा है। पिछले विश्व कप की चैंपियन टीम अभी तक इस विश्व कप में चार मैचों में से महज एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है। प्वाइंट्स टेबल पर फिलहाल इंग्लैंड नौंवे स्थान पर मौजूद है। यहां से इंग्लैंड का सेमीफाइनल तक भी पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2023 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें