नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को कहा कि उसे टूर्नामेंट के मेजबान पड़ोसी देश भारत में टीम भेजने के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत है।
एक बयान में पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा- पीसीबी को मैच स्थलों सहित भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। हम मार्गदर्शन के लिए सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं और जैसे ही प्रतिक्रिया आएगी, वह इवेंट अथॉरिटी – आईसीसी को अपडेट देगा। पीसीबी प्रवक्ता ने कहा- यह स्थिति उस बात के अनुरूप है जो हमने कुछ हफ्ते पहले आईसीसी को बताई थी जब उन्होंने हमारे साथ मसौदा कार्यक्रम साझा किया था। उन्होंने हमारी प्रतिक्रिया मांगी थी।
पाकिस्तान को उठाना पड़ सकता है नुकसान
दरअसल, एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान भी इस बात पर अड़ गया था कि सरकार से मंजूरी के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान यदि आईसीसी ईवेंट में पार्टिसिपेट नहीं करता है तो उसे भविष्य में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह वर्ल्ड कप खेलने भारत न आए।
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा आयोजन
बहरहाल, 10 टीमें 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 स्थानों पर खिताब के लिए लड़ेंगी, जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें कुल 45 लीग मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे।
आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल
6 अक्टूबर – बनाम क्वालीफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर – बनाम क्वालीफायर 2, हैदराबाद
15 अक्टूबर – बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर – बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर – बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर – बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु
12 नवंबर – बनाम इंग्लैंड, कोलकाता