ODI World Cup 2023 Team India Squad : अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जहां बाकि टीमों का स्क्वॉड लगभग तय माना जा रहा है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पाकिस्तान के पूर्व कोच मैथ्यू हेडन ने भारत की आईसीसी विश्व कप 2023 टीम के लिए अपनी पसंद बताई है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल है।
हेडन ने इशान किशन और संजू सैमसन दोनों को विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में शामिल करने का फैसला किया, जबकि रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल विशेषज्ञ स्पिनर होंगे। हेडन ने केएल राहुल को केवल एक बल्लेबाज के रूप में रखा है। दूसरी ओर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार द्वारा चुनी गई टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को जगह नहीं मिली है।
बल्लेबाजों में तिलक वर्मा को नहीं किया शामिल
हेडन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में शामिल किया जबकि किशन और सैमसन विकेटकीपर के रुप में उनकी टीम में मौजूद हैं। पूर्व क्रिकेटर ने युवा स्टार तिलक वर्मा को जगह नहीं दी है।
कुलदीप-चहल को नहीं दी जगह
मेथ्यू हेडन ने अपनी टीम में स्पिनर्स के रुप में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया है। उनकी 15 सदस्यीय टीम में भारत की स्टार स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह संभालने वाले हैं।
विश्वकप के लिए मेथ्यू हेडन की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन और अक्षर पटेल।