---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें मैदान के रिकॉर्ड्स और पिच रिपोर्ट

MA Chidambaram Stadium records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। 1916 में स्थापित, यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद भारत का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 20, 2023 11:58
Share :
MA Chidambaram Stadium records

MA Chidambaram Stadium records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। 1916 में स्थापित, यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है।

पहले मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाने जाने वाले इस स्टेडियम का नाम बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख एम. ए. चिदम्बरम चेट्टियार के नाम पर रखा गया है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम अपने शानदार माहौल और जीवंत भीड़ के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया और चेन्नई की टीम जब भी यहां खेलती है तो उसे घरेलू स्तर पर जबरदस्त समर्थन मिलता है।

---विज्ञापन---

MA Chidambaram Stadium ODI Records: चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 22 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1987 में खेला गया था। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 7 मैच जीते हैं। वहीं 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम यहां पर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: कैसी है एमए चिदंबरम की पिच?

यह स्टेडियम अपनी संतुलित पिच के लिए जाना जाता है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है। यह आमतौर पर सूखा होता है और स्पिनरों को पकड़ प्रदान करता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह थोड़ा धीमा हो जाता है, जिससे दूसरी पारी में स्ट्रोक खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।दूसरी पारी में स्ट्राइक रेट भी 136.3 से थोड़ा गिरकर 129.4 हो गया। इसलिए ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुनती हैं।

---विज्ञापन---

वनडे वर्ल्ड कप में ये पांच मैच होंगे आयोजित

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर

2. न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – 13 अक्टूबर

3. न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान – 18 अक्टूबर

4. पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – 23 अक्टूबर

5. पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ़्रीका – 27 अक्टूबर

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 20, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें