ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है टीम इंडिया अभी तक अपने सभी मैच जीते है लेकिन अब हार्दिक पांड्या की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है। बीसीसीआई लगातार हार्दिक की चोट पर नजरें बनाए हुई है। वहीं अब हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जिससे टीम इंडिया की थोड़ी मुश्किलें भी बढ़ गई है। हार्दिक पर अब तीन मैचों तक बाहर रहना का खतरा मंडरा रहा है।
कितने मैचों से बाहर हो सकते हैं हार्दिक
इन दिनों हार्दिक पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टर्स की निगरानी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं जिसमें वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही बाहर थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी हार्दिक के खेलने की संभावना काफी कम है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, “हार्दिक के टखने में काफी सूजन है जिसके चलते उनको काफी दर्द भी हालांकि, उनको किसी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं हुआ है। हार्दिक जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते वो खेल नहीं पाएंगे।”
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आर अश्विन की Playing 11 में वापसी तय! स्टार खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
हार्दिक की वापसी को लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है। बात दें, हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। टूर्नामेंट में हार्दिक कमाल की फॉर्म में थे बल्ले और गेंद दोनों से हार्दिक कमाल कर रहे थे।
29 अक्टूबर को होगी भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत
अब विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना 6वां मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को खेलेगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया विश्व कप 2023 में जीत का छक्का लगाना चाहेगी। अभी तक भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को हराया है।