ODI World Cup Australia team Schedule: आईसीसी ने इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। क्रिकट के महाकुंभ यानी विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर को शुरू होगा, 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्डकप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे 20 नवंबर रखा गया है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पहला मेजबान भारत के साथ होना है। 8 अक्टूबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में जंग होगी। वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 12 नवंबर को खेलेगी। नीचे देखिए कंगारू टीम का पूरा शेड्यूल..
वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया टीम का शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule Australia)
8 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया (चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
13 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (एकाना स्टेडियम, लखनऊ)
16 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफ़ायर 2, (एकाना स्टेडियम)
20 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, (एम् चिन्नास्वामी, बेंगलुरु)
25 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफ़ायर 1, (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
28 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला)
28 नवंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद)
7 नवंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
12 नवंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे)
46 दिनों तक चलेगा वनडे विश्वकप 2023
भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 46 दिनों तक चलेगा। जिसमें तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
वनडे विश्वकप में 10 टीमें भाग लेंगी
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 टीमें भाग लेंगी। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।