---विज्ञापन---

AUS vs NZ: वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की नई उपलब्धि, खास क्लब में हुई एंट्री

AUS vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नाम एक खास उपलब्धि हो गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 28, 2023 11:59
Share :
ODI World Cup 2023 AUS vs NZ Highest team scores after first 10 overs in an ODI
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 AUS vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने काफी तेज शुरुआत अपनी टीम को दिलाई है। 9 ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

इस खास क्लब में शामिल हुई कंगारू टीम

धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले 10 ओनर में 118 रन बना डाले। वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

1. श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006 (133/0)
2. वेस्टइंडीज बनाम कैन, सेंचुरियन, 2003 विश्व कप (119/1)
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 विश्व कप (118/0)
4. न्यूजीलैंड बनाम एसएल, क्राइस्टचर्च, 2015 (118/0)
5. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015 विश्व कप (116/2)

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर कसा तंज, कहा- ‘रैंकिंग बढ़ा चढ़ाकर दिखाना…’

---विज्ञापन---

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड काफी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। पहली ही बॉल से दोनों बल्लेबाजों का आक्रामक रवैया देखने को मिला। पहले 10 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया है। मैच में वॉर्नर ने 28 और हेड ने 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है।

शुरुआत की 25 गेंदों पर इन दोनों बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगा दिए थे। वॉर्नर और हेड का इस मैच टी20 वाला रूप देखने को मिला है। बता दें, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीस करने का फैसला किया है जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सही साबित हो रहा है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 28, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें