ODI World Cup 2023: विश्व कप में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत का जश्न मैदान और ड्रैसिंग रूम तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ये जीत का जश्न काबुल की सड़कों पर भी देखा गया है। पहले राशिद खान ने मैदान में भारतीय पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के साथ जमकर डांस किया।
उसके बाद टीम ने होटल जाते वक्त बस में लुंगी डांस गाने पर जमकर डांस किया। इसके बाद जीत जश्न काबुल जा पहुंचा और टीम के प्रशंसकों ने सड़कों पर जमकर पटाखे फोड़े। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी अब सामने आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Afghanistan team thanking the Chepauk crowd and the Chennai crowd appreciating the gesture by giving standing ovation.
Beautiful scenes! 😍❤️pic.twitter.com/V4UasZbKQd
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
अफगान टीम के लिए खास थी जीत
बता दें, विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराना अफगानिस्तान के लिए बेहद ही खास पल था। इससे पहले आज तक अफगान टीम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी। इसलिए जीत का जश्न तो खुलकर मनना ही था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट जगत की बड़ी राइवलरी हैं। जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
The celebrations in Afghanistan. pic.twitter.com/7d040PgQgM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
बेहद खास है जीत के मायने
अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी चौंकाया है। टीम के स्पिन गेंदबाजों के सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी घुटने टेक चुकें हैं। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पहले इंग्लैंड को हराया और फिर पाक टीम को शिकस्त दी।
https://twitter.com/Saharlogari/status/1716527354032390303?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716527354032390303%7Ctwgr%5E7d56fa8800c5630b46f429e9227a46c6be96cf82%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fwatch-from-dressing-room-and-bus-to-streets-of-kabul-this-is-how-afghanistan-victory-over-pakistan-was-celebrated-video-world-cup-2023-2521385
अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 8 वनडे मैच खेले गए थे और मैच में पाक टीम ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार इतिहास बदलते हुए अफगान टीम ने पाक टीम को 8 विकेट से मात दी। इसलिए अफगान टीम की जीत के मायने बढ़ जाते है। अपने शानदार प्रदर्शन से अफगान टीम ने ये साबित कर दिया है कि वो भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इस जीत के साथ अफगान टीम प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।