---विज्ञापन---

World Cup 2023: अफगान टीम की जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम और बस के बाद काबुल की सड़कों पर पहुंचा..देखिए अनोखी तस्वीरें

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाक को 8 विकेट से हराया।िस जीत का जश्न काबुल की सड़कों तक मनाया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2023 12:36
Share :
odi-world-cup-2023-afghanistan-victory-over-pakistan-celebrated-video
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत का जश्न मैदान और ड्रैसिंग रूम तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ये जीत का जश्न काबुल की सड़कों पर भी देखा गया है। पहले राशिद खान ने मैदान में भारतीय पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के साथ जमकर डांस किया।

उसके बाद टीम ने होटल जाते वक्त बस में लुंगी डांस गाने पर जमकर डांस किया। इसके बाद जीत जश्न काबुल जा पहुंचा और टीम के प्रशंसकों ने सड़कों पर जमकर पटाखे फोड़े। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी अब सामने आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

अफगान टीम के लिए खास थी जीत

बता दें, विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराना अफगानिस्तान के लिए बेहद ही खास पल था। इससे पहले आज तक अफगान टीम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी। इसलिए जीत का जश्न तो खुलकर मनना ही था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट जगत की बड़ी राइवलरी हैं। जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है।

बेहद खास है जीत के मायने

अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी चौंकाया है। टीम के स्पिन गेंदबाजों के सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी घुटने टेक चुकें हैं। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पहले इंग्लैंड को हराया और फिर पाक टीम को शिकस्त दी।

https://twitter.com/Saharlogari/status/1716527354032390303?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716527354032390303%7Ctwgr%5E7d56fa8800c5630b46f429e9227a46c6be96cf82%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fwatch-from-dressing-room-and-bus-to-streets-of-kabul-this-is-how-afghanistan-victory-over-pakistan-was-celebrated-video-world-cup-2023-2521385

अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 8 वनडे मैच खेले गए थे और मैच में पाक टीम ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार इतिहास बदलते हुए अफगान टीम ने पाक टीम को 8 विकेट से मात दी। इसलिए अफगान टीम की जीत के मायने बढ़ जाते है। अपने शानदार प्रदर्शन से अफगान टीम ने ये साबित कर दिया है कि वो भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इस जीत के साथ अफगान टीम प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2023 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें