---विज्ञापन---

ODI WC Qualifiers 2023: वानिंदु हसरंगा ने झटके 5 विकेट, श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से दी मात

ODI WC Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में हर रोज कई रोमांचक मैच खेलो जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीलंका और ओमान के बीच मैच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 28, 2024 22:16
Share :
ODI WC 2023 Qualifiers Wanindu Hasaranga

ODI WC Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में हर रोज कई रोमांचक मैच खेलो जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीलंका और ओमान के बीच मैच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की।

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में वानिंदू हसरंगा की घातक गेंदबाजी (5/13) के सामने ओमान की टीम पहले खेलते हुए महज 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।जवाब में श्रीलंका ने 15 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

हसरंगा ने झटके 5 विकेट

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में वनिंदु का दमदार प्रदर्शन जारी है, यूएई के खिलाफ पिछले मैच में छह विकेट लेने वाले वनिंदु ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बैटिंग का न्योता दिया था। अयान खान ने 41 रनों की पारी खेली वहीं जतिंदर सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया जिसके चलते टीम सिर्फ 98 पर ही ऑलआउट हो गई।

पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने की शतकीय साझेदारी

99 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स पथुम निसंका और करुणारत्ने बेहतरीन लय में नजर आए। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और मैच को सिर्फ 15 ओवर में ही समाप्त कर दिया। इसके चलते 100 ओवर का मैच सिर्फ 45 ओवर में ही समाप्त हो गया।

 

(mypatraining.com)

First published on: Jun 23, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें