---विज्ञापन---

NZ vs NED: न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रन से धोया

वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम को बड़ी जीत मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 22:06
Share :
ODI World Cup 2023 New Zealand vs Netherlands
New Zealand vs Netherlands Tom Latham

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम 99 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कमायाब रही। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 323 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ही ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉलिन एकरमैन ने 69 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।

223 रन पर ढेर हो गई नीदरलैंड:

लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉलिन एकरमैन को छोड़ दें तो नीदरलैंड के अन्य बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए। टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर एकरमैन रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 27 गेंद मे 30 रन बनाने में कामयाब रहे। टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर सायब्रैंड एंगेलब्रेख्त रहे। वह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 29 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें- एक ही दिल है राशिद भाई कितनी बार जीतोगे, अफगान स्टार ने किया कुछ ऐसा, अब दुनिया कर रही सलाम

मिचेल सेंटनर ने चटकाए पांच विकेट:

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 59 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। उनके अलावा मैट हेनरी तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा रचिन रवींद्र को एक सफलता हाथ लगी।

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 322 रन:

इससे पहले हैदराबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों मे सात विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए विल यंग जबर्दस्त लय में नजर आए थे। उन्होंने टीम के लिए 80 गेंद में 70 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र (51) भी अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे।

मीकरेन, मर्व और आर्यन दत्त ने चटकाए दो-दो विकेट:

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए वैन डर मर्व, पॉल वेन मीकरेन और आर्यन दत्त क्रमशः दो-दो विकेट चटकने में कामयाब रहे. इनके अलावा बास डि लीड एक विकेट चटकाया।

First published on: Oct 09, 2023 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें