AUS vs NED ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए उतरेगी। वहीं, नीदरलैंड इस विश्व कप दूसरी उलटफेर के प्रयास से उतरेगा। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि नीदरलैंड ने जिस कदर साउथ अफ्रीका के साथ उलटफेर किया था, ऐसे में आज भी कुछ भी हो सकता है।
पाकिस्तान मांगे नीदरलैंड की जीत
आज के मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के अलावा कई टीमें नीदरलैंड को सपोर्ट करते दिखेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला जीतता है, तो वह सेमीफाइनल की रेस में काफी आगे निकल जाएगा। इससे पाकिस्तान और इंग्लैंड को बड़ा झटका लगेगा, जो सेमीफाइनल में पहुंचने की आस लगाए बैठा है। ऐसे में पाकिस्तान और इंग्लैंड आज चाहेगा कि नीदरलैंड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दे।
नीदरलैंड ने अफ्रीका को चटाया था धूल
बता दें कि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर सभी को चौंका दिया था। अफ्रीका की इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल का पूरा समीकरण ही बदल गया था, किसी ने सोचा भी नहीं होगाी कि नीदरलैंड अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटा देगा। लेकिन इस जीत के बाद नीदलैंड ने साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Umesh Yadav Birthday: कोयला खदान में काम करते थे पिता, एक-एक रुपये जोड़ खरीदी गेंद, आज करोड़ों के हैं मालिक
नीदरलैंड की इस जीत के बाद अन्य टीमों को भी उनका खौफ सताने लगा है। पहले सभी टीमों की मानसिकता थी कि नीदरलैंड को हराकर अपना नेट रनरेट बेहतर करेंगे। लेकिन जब से नीदरलैंड ने ये उलटफेर किया है, तभी से अन्य टीमों में भी उनका खौफ साफ तौर पर दिख पा रहा है।