Muhammad Waseem hits Most Sixes in 2023: साल 2023 के समाप्त होने में अब गिनती के महज चार दिन शेष रह गए हैं। चार दिन बाद नए साल का आगाज होगा। नए साल के शुरू होने से पूर्व बात करें इस साल क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा, तो द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का बोलबाला रहा। यहां ब्लू टीम ने विपक्षी टीमों को जमकर धोया, लेकिन वह आईसीसी का कोई खिताब जीतने से इस साल भी दूर रही। उम्मीद थी इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप के इस सूखे को खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
खैर भारतीय टीम का इस साल क्रिकेट के मैदान में जलवा रहा। ब्लू टीम ने 2023 में सर्वाधिक छक्के लगाए। वह एक कैलेंडर ईयर में 250 छक्के मारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। यानी टीम इंडिया से पहले इस खास कारनामे को किसी ने टीम ने अंजाम नहीं दिया था।
यह भी पढ़ें- VIDEO: मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति क्या बने, लाइव टीवी में साथी खिलाड़ियों ने छेड़ना किया शुरू
भारतीय टीम के साथ-साथ इस साल भारतीय खिलाड़ियों का भी जलवा रहा। खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का। शर्मा ने इस साल जमकर छक्के उड़ाए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 2023 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं।
अब आपको यह जानने की काफी उत्सुकता हो रही होगी कि अगर रोहित शर्मा टॉप पर नहीं है तो पहले स्थान पर कौन है? तो खास लिस्ट में पहले स्थान पर यूएई के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद वसीम का नाम आता है। वसीम साल 2023 में कुल 45 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से 98 छक्के निकले।
टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर ‘हिटमैन’ शर्मा का नाम आता है। शर्मा के बल्ले से इस साल 35 मुकाबलों में कुल 80 छक्के निकले। तीसरे स्थान पर नेपाल के युवा खिलाड़ी कुसल माल्ला हैं। माल्ला के बल्ले से 34 मैच में 65 छक्के आए हैं।