---विज्ञापन---

IPL में अगले सीजन भी खेलेंगे MS धोनी? Moeen Ali ने दिया ये जवाब

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 41 साल हो गई है। उनके बल्ले में अभी भी पहले जैसी धार नजर आती है। इस सीजन धोनी ने फिनिशर का रोल अब तक शानदार तरीके से निभाया है। इस सीजन देखने को मिल रहा है कि जैसे ही धोनी के बल्ले […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 18, 2023 12:01
Share :
MS Dhoni Will play next ipl season say by Moeen Ali
MS Dhoni Will play next ipl season say by Moeen Ali

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 41 साल हो गई है। उनके बल्ले में अभी भी पहले जैसी धार नजर आती है। इस सीजन धोनी ने फिनिशर का रोल अब तक शानदार तरीके से निभाया है। इस सीजन देखने को मिल रहा है कि जैसे ही धोनी के बल्ले से लगते ही गेंद दर्शकों के बीच पहुंच रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या कैप्टन कूल अगला आईपीएल भी खेलेंगे? इस सवाल पर सीएसके के मोइन अली ने अपनी राय दी है।

इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी आईपीएल केल सकते हैं। अली का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में चहल का जलवा, देखें टॉप 5 गेंदबाज

मोईन अली ने धोनी को लेकर दिया ये बयान

दरअसल, सीएसके के आलराउंडर मोईन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बातचीत में कहा कि ‘वह निश्चित रूप से अगले साल खेल सकते हैं, जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें खेलने से रोकेगी। वह अगले दो या तीन साल तक खेल सकते है। मैं उनकी बल्लेबाजी (राजस्थान के खिलाफ) देख कर हैरान नहीं था। मैं उन्हें नेट सत्र में देखता हूं और वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’

धोनी रियल लाइफ में भी कूल हैं

मोइन अली सीएसके के साथ पिछले तीन सीजन से जुड़े हुए हैं। वह धोनी की कूल पर्सनालिटी के कायल हैं। उन्होंने बताया कि जैसे धोनी टीवी पर नजर आते हैं, वो रियल लाइफ में भी वैसे ही हैं।

---विज्ञापन---

दरअसल, एमएस धोनी आईपीएल के दूसरे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 4 बार सीएसके को चैंपियन बनाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस दिग्गज को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में आते हैं। जैसे ही धोनी की एंट्री ग्राउंड में होती है तो पूरे स्टेडियम में एक ही आवाज आती है। धोनी..धोनी..धोनी’

और पढ़िए – SL vs IRE: श्रीलंका के जादुई स्पिनर ने फिर चटकाए 5 विकेट, टेस्ट इतिहास में दर्ज हो चुका है नाम

धोनी का आईपीएल करियर

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के आंकड़ों की बात करें तो वह अभी तक 238 मुकाबलों में 5000 से अधिक रन बना चुके हैं। उनके नाम 24 अर्धशतक शामिल हैं और वह इस लीग में अभी तक 235 छक्के लगा चुके हैं। पिछले सप्ताह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने 17 बॉल में 32 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 17, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें