MS Dhoni: किसी क्रिकेटर के लिए विश्वकप जीतना उसकी सबसे बड़ी खुशी होती है। लेकिन एक क्रिकेटर अगर अपनी कप्तानी में ICC की सभी ट्रॉफी जीते तो उसकी सफलता दुनिया पर अपनी छाप छोड़ देती है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में सबसे आगे हैं। तीन साल पहले आज ही के दिन एमएस धोनी ने ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है।’ गाने के साथ एक पोस्ट करते हुए सबको हैरान कर दिया था।
15 अगस्त 2020 को लिया था संन्यास
दरअसल, एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है। या दो, मेरा अस्तित्व केवल एक या दो क्षण के लिए रहेगा और मेरी जवानी केवल एक या दो क्षण के लिए रहेगी। ये गाना पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिल्म ‘कभी-कभी’ का यह गाना धोनी की पसंदीदा गाना माना जाता है।
16 साल के करियर में हासिल की हर मुकाम
एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर करीब 16 साल रहा। लेकिन इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर वो मुकाम हासिल किया, जिसे दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर भी हासिल नहीं कर पाए। धोनी ने संन्यास के साथ ही लिखा था कि ‘आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद’ धोनी के यूं अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर सब हैरान रह गए थे। उन्होंने 334 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग का कोई जवाब नहीं था।
केप्टन कूल की दुनिया कायल
धोनी दुनिया के उन गिने चुने कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताब टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीते हैं। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन रही। धोनी ने 200 एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया और टीम ने उनमें से 110 में जीत हासिल की।
हालांकि एक वक्त बाद हर किसी की तरह धोनी पर भी उम्र हावी हुई, लेकिन इसका असर न तो उनकी बल्लेबाजी पर पड़ा और न ही उनकी कप्तानी पर। जादू की तरह चलने वाला उनका दिमाग लोगों को हैरान कर देता है। 42 साल की उम्र में भी उनके अंदर बहुत क्रिकेट बाकि है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवें खिताब तक पहुंचा दिया। ऐसे में फैंस अभी आईपीएल में धोनी को और खेलते हुए देखना चाहते हैं।
एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए। जिसमें 6 शतक और 1 दौहरा शतक, 33 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह वनडे के 350 मैचों की 297 पारियों में 10773 रन बनाए। जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल थे। इसी तरह से टी-20 के 98 मैचों की 85 पारियों में धोनी ने 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी ने आईपीएल में 5082 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी देखें: 2023 World Cup और Asia Cup से पहले 10 Series में Team India की हार, ये 3 जिम्मेदार