IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार की देर रात चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतिम बॉल पर जीत दर्ज की। ये टीम के कप्तान एमएस धोनी की 5ठीं आईपीएल ट्रॉफी थी। इसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों को समाप्त किया और एक साल और खेलने की इच्छा व्यक्त की।
धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ये सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। वे खुद भी इसे लेकर कई बार इशारा करते नजर आए। उनके आखिरी सीजन होने के चलते हर मैच में फैंस भारी संख्या में उन्हें विदाई देने के लिए भी आए। हालांकि धोनी ने अब अपने इन्हीं फैंस के लिए एक खुशखबरी दी है।
मैच के बाद धोनी ने कहा कि ”अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सही समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।”
उन्होंने कहा, ”शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।” ये मेरे करियर का आखिरी दौर है, यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था, ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन में वापसी करके जितना खेल सकता हूं खेलूंगा।’