---विज्ञापन---

मोहम्मद कैफ ने इस इंडियन पेसर की जमकर की तारीफ, कहा-वह बाबर आजम पर भारी पड़ेंगे

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला होगा, जिस दोनों देशों के फैंस की नजरें होगी। खास बात यह है कि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला नेपाल से जीत चुका है, जिसमें कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक लगाया था। जबकि अब वह टीम इंडिया का सामने होंगे। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 1, 2023 17:51
Share :
Babar Azam
India vs Pakistan Babar Azam

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला होगा, जिस दोनों देशों के फैंस की नजरें होगी। खास बात यह है कि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला नेपाल से जीत चुका है, जिसमें कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक लगाया था। जबकि अब वह टीम इंडिया का सामने होंगे। इस बीच पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि यह गेंदबाज बाबर आजम पर भारी पड़ेगा।

मोहम्मद शमी की तारीफ

दरअसल, 2 सितंबर को जब पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के सामने होगी तो टीम इंडिया के सामने बाबर आजम को जल्द से जल्द आउट करने की चुनौती होगी। लेकिन मोहम्मद कैफ का मानना है कि बाबर आजम को भारतीय गेंदबाजों के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मोहम्मद शमी उन्हें परेशान करने वाले हैं। कैफ का कहना है कि शमी एक शानदार गेंदबाज हैं और उनके पास रफ्तार के साथ-साथ स्विंग भी है। जबकि उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है।

---विज्ञापन---

मोहम्मद कैफ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी ने ही लीडिंग गेंदबाज की जिम्मेदारी संभाली थी। जिसमें वह खरे उतरे थे। आईपीएल में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उनके पास शानदार गेंदबाजी करने की क्षमता है। ऐसे में वह बाबर आजम के लिए कल के मैच में परेशानी खड़ी करने वाले है।

बाबर भी शानदार फॉर्म में हैं

दरअसल, बाबर आजम भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाज उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं। जबकि नेपाल के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ विशेष रणनीति पर काम करना होगा।

---विज्ञापन---

हालांकि बात अगर बाबर आजम की भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की जाए तो टीम इंडिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ पांच मैचों में 158 रन ही बनाए हैं। जिसमें कोई भी शतक शामिल नहीं है। हालांकि बाबर आजम फिलहाल शानदार फॉर्म चल रहे हैं।

ये भी देखें: IND vs PAK Asia Cup : Pakistan के 5 लड़कों से Team India खेलेगी पहली बार। सावधान! वरना हो जाएगी हार!

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Sep 01, 2023 05:51 PM
संबंधित खबरें