---विज्ञापन---

WBBL 2022: इस महिला खिलाड़ी ने 16 गेंद में ठोक डाले 51 रन, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें VIDEO

WBBL 2022: विमेंस बिग बैश लीग 2022 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला क्रिकेट ने कमाल कर दिया है। उसने 15 गेंद पर 51 रन नाबाद ठोक दिए। इस ऑलराउंड खिलाड़ी का नाम टेस फ्लिंटॉफ है। सिडनी में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 2, 2022 15:40
Share :
MLSW vs ADSW live Tess Flintoff made fastest WBBL fifty
MLSW vs ADSW live Tess Flintoff made fastest WBBL fifty

WBBL 2022: विमेंस बिग बैश लीग 2022 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला क्रिकेट ने कमाल कर दिया है। उसने 15 गेंद पर 51 रन नाबाद ठोक दिए। इस ऑलराउंड खिलाड़ी का नाम टेस फ्लिंटॉफ है। सिडनी में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। फ्लिंटॉफ ने 318 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

फ्लिंटॉफ ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

फ्लिंटॉफ अपनी तूफानी पारी के दम पर इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। आपको बता दें कि महिला बिग बैश लीग में इससे पहले सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड एश गार्डनर के नाम था, उन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन फ्लिंटॉफ ने 6 गेंद पहले ही इस कारनामे को अंजाम दिया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ICC T20 Rankings: टी20 के ‘किंग’ बने सूर्यकुमार यादव…पाकिस्तान के इस दिग्गज को पछाड़ा, देखें टॉप 10 बल्लेबाज

 

---विज्ञापन---

https://twitter.com/WBBL/status/1587707801090289664?s=20&t=okw4Zx7UI4p9xXjh-g46lg

मेलबर्न स्टार्स ने 20 रन से जीता मैच

आज Womens Big Bash League 2022 में मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर के बीच मैच खेला गया। टेस फ्लिंटॉफ के अर्धशतक की मदद से मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर टीम 20 ओवर के बाद 8 विकेट गंवाकर 164 रन ही बना पाई और 22 रनों से मैच हार गई।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 02, 2022 01:15 PM
संबंधित खबरें