नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ऑलराउंडर शादाब खान को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन संस्करण के लिए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने खरीदा है। एमएलसी 13 जुलाई से 30 जुलाई तक डलास में होने वाली है। इसमें छह टीमें शामिल होंगी। शादाब और रऊफ को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम में शामिल करने की बड़ी वजह उनके नेशनल टीम का हिस्सा न होना है।
एमएलसी के लिए पूरी तरह उपलब्ध होने की संभावना
ये दोनों इसी अवधि के दौरान श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने तक उनके एमएलसी के लिए पूरी तरह से उपलब्ध होने की संभावना है। वहीं इमाद वसीम और आजम खान एमएलसी में सिएटल ओर्कास में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
25 हजार डॉलर का करना होगा भुगतान
पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने के एमएलसी के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उनकी भागीदारी के लिए एक शर्त लगाई है। पीसीबी ने एमएलसी प्रबंधन से लीग में प्रत्येक खिलाड़ी की भागीदारी के लिए 25,000 डॉलर का भुगतान करने को कहा है।
कई जाने-माने खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
टूर्नामेंट में कई जाने-माने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिससे लीग के उद्घाटन सत्र को लेकर उत्साह बढ़ गया है। जेसन रॉय ने संयुक्त राज्य अमेरिका के नए ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में खेलने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनुबंध छोड़ दिया है।