---विज्ञापन---

MLC 2023: 39 साल की उम्र में सुपरमैन बने फाफ डु प्लेसिस, लपक लिया हैरान करने वाला कैच, देखें VIDEO

MLC 2023: क्रिकेट मैदान पर कुछ ऐसे नजारे दिखते हैं, जो सालों तक याद रहते हैं। कोई बल्ले से धमाल मचाता है तो गेंद से कहर बरपाता है। कई बार फील्डर भी कमाल दिखाते हैं। ताजा मामला अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट का है, जिसमें 39 साल के फाफ डु प्लेसिस ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 14:00
Share :
MLC 2023 Faf Du Plessis

MLC 2023: क्रिकेट मैदान पर कुछ ऐसे नजारे दिखते हैं, जो सालों तक याद रहते हैं। कोई बल्ले से धमाल मचाता है तो गेंद से कहर बरपाता है। कई बार फील्डर भी कमाल दिखाते हैं। ताजा मामला अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट का है, जिसमें 39 साल के फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा कैच लपका, जिसे देख दर्शकों ने तालियां पीट दीं। फाफ द्वारा पकड़े गए अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह इस लीग में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान हैं। 17 जुलाई को उनकी टीम का मुकाबला एमआई न्यू यॉर्क के साथ हुआ, जिसमें फाफ की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की। चलिए अब फाफ के कैच की बात करते हैं।

---विज्ञापन---

दरअसल, टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले खेलते 20 ओवर में 154 रन बना दिए थे। इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मोनक पटेल शून्य पर आउट हो गए। फिर शायन जहांगीर और स्टीवन टेलर ने कुछ देर तक संघर्ष किया, टेलर 15 रन बनाकर लौटे। फिर पूरन भी 19 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में मुंबई इंडियंस संकट में थी। पूरी जिम्मा अब तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड पर था।

फाफ ने फुर्ती दिखाकर लपका अद्भुत कैच

मुकाबले में टिम डेविड 119 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फॉर्म में चल रहा ये बल्लेबाज टीम को मैच जिता देगा। लेकिन फाफ ने अद्भुत कैच पकड़कर टिम डेविड को वापस भेज दिया। टिम डेविड ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही डेनियल सैम्स की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, बॉल हवा में गई और 39 साल के फाफ ने फुर्ती दौड़ लगाई और अद्भुत कैच लपक लिया। टिम डेविड के आउट होते ही मुंबई ने यह मुकाबला 17 रनों से गंवा दिया।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो लीग का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यू यॉर्क के बीच हुआ, जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की। जीते के हीरो डेवोन कॉन्वे रहे, जिन्होंने 74 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, जबाव में एमआई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रनों पर ही सिमट गई।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 18, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें