---विज्ञापन---

MCL 2023: डेविड मिलर की आंधी में उड़ी सुनील नरेन की टीम, आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी गई बेकार

MCL 2023: अमेरिका में 14 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सह–मालिकाना हक वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का आगाज किया है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 14, 2023 12:31
Share :
David Miller
David Miller

MCL 2023: अमेरिका में 14 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सह–मालिकाना हक वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का आगाज किया है। सुपर किंग्स के लिए येलो जर्सी में डेविड मिलर ने कमाल की बैटिंग की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

दरअसल, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर की मालिकाना हक वाली टीम 14 ओवर में 112 रन पर ही सिमट गई। आंद्रे रसेल ने 34 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 55 रन बनाए। हालांकि उनकी ये विस्फोटक पारी बेकार गई। क्योंकि सुपर किंग्स के लिए मोहम्मद मोहसिन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अमह भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/TexasSuperKings/status/1679672715953963008?s=20

जीत के हीरो रहे डेविड मिलर

मेजर क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टेक्सास सुपर किंग्स के लिए डेविड मिलर ने 42 गेंद पर 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 4 तूफानी छक्के ठोके। इसके अलावा डेवॉन कान्वे ने 37 गेंद 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 तूफानी छक्का निकाला। डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

---विज्ञापन---

मेजर लीग क्रिकेट का शेड्यूल

मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें हैं।

मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (टेक्सास सुपर किंग्स)
मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क)
कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स)
दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास)
वाशिंगटन फ्रीडम
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 14, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें