नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दोनों का ही टी20 में फॉर्म शानदार है। इन दोनों की खेलने की शैली एक जैसी है और इसी के चलते इन दोनों की हर समय एक दूसरे से तुलना की जाती रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस पर अपना जवाब दिया है।
सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिजवान कौन है बेस्ट ?
दरअसल दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार को ट्विटर पर यूजर्स के सवालों के जवाब देने का सोचा। इसी में एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल पूछा कि टी20 में आप सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान में से किसे चुनेंगे ? इसका जवाब देते हुए लाबुशेन ने सूर्या का नाम चुना। जिससे ये साफ हो गया कि वे टी20 में मोहम्मद रिजवान से ज्यादा शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मानते हैं।
sky
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) March 27, 2023
---विज्ञापन---
सूर्यकुमार यादव टी20 करियर( Suryakumar Yadav T20 Career)
सूर्यकुमार यादव ने 51 टी20 मैच खेले और 49 पारियों में 1771 रन बनाए हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 117 है। सूर्या के नाम 3 टी20 शतक, 14 टी20 अर्धशतक और 8 बार 30+ और 5 बार 20+ का स्कोर हैं। यादव का 1022 टी20 गेंदों में 34.72 के औसत के साथ 173.2 का स्ट्राइक रेट है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 162 चौकों और 98 छक्कों की मदद से कुल 260 बाउंड्री लगाई है।
मोहम्मद रिजवान टी20 करियर (Mohammad Rizwan T20 Career)
पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने कुल 80 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 69 पारियों में 2635 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान के नाम एक शतक और 23 अर्धशतक है। उन्होंने अपने करियर में 48 की एवरेज से रन बनाए हैं। रिजवान ने कुल 228 चौके और 69 छक्के भी जड़े हैं।