---विज्ञापन---

LSG vs GT: 5 साल बाद IPL में लौटे मार्क वुड, 5 विकेट चटकाकर याद दिलाया 11 साल पुराना मैच

नई दिल्ली: मार्क वुड…इंग्लैंड का वो सनसनीखेज गेंदबाज जिसने 5 साल बाद ऐसी धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों बखिया उधेड़ डाली। उन्होंने अपनी रफ्तार और तूफानी गेंदों से इस कदर कहर बरपाया कि जो भी बल्लेबाज […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 3, 2023 11:15
Share :
IPL 2023 LSG vs DC Mark Wood
IPL 2023 LSG vs DC Mark Wood

नई दिल्ली: मार्क वुड…इंग्लैंड का वो सनसनीखेज गेंदबाज जिसने 5 साल बाद ऐसी धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों बखिया उधेड़ डाली। उन्होंने अपनी रफ्तार और तूफानी गेंदों से इस कदर कहर बरपाया कि जो भी बल्लेबाज उनके सामने आया ज्यादा देर नहीं टिक सका।

रफ्तार के सौदागर मार्क वुड ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। ये आईपीएल के इस सीजन का पहला 5 विकेट हॉल रहा। वुड ने 5वें ओवर में पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड मारा तो वहीं सातवें ओवर में सरफराज खान को चलता किया। 20वें ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल और चेतन सकारिया का विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी। वुड की घातक गेंदबाजी के आगे कैपिटल्स ने 193 रनों के जवाब में 143 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इस तरह LSG ये मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीत गई।

और पढ़िए – IPL 2023, LSG vs DC, 3rd Match: लखनऊ ने DC को 50 रन से हराया, मार्क वुड के नाम इस सीजन का पहला पंजा,…

याद आया 11 साल पुराना मैच

दरअसल, मार्क वुड इंग्लैंड के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 5 विकेट चटकाए हैं। करीब 11 साल पहले इंग्लिश गेंदबाज दिमित्री मैस्करेनहास ने ये कारनामा किया था। वह आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने थे। दिमित्री ने 2012 में मोहाली में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पीबीकेएस के लिए 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि दिमित्री ने वुड से ज्यादा रन दिए।

एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले 8वें गेंदबाज बने

इसके साथ ही वुड आईपीएल इतिहास में एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए। इसमें टॉप पर अल्जारी जोसेफ का नाम दर्ज है, जिन्होंने 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि मार्क वुड ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल या टी-20 में 5 विकेट नहीं लिए थे। ये उनका पहला 5 विकेट हॉल था। मार्क वुड इससे पहले सीएसके के लिए सिर्फ एक सीजन खेले थे। जिसमें उन्होंने एक मैच खेलकर 49 रन दिए थे। इसमें उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका।

और पढ़िए – RCB vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/14 – मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
  • 4/16 – मोहसिन खान बनाम डीसी, वानखेड़े, 2022
  • 4/24 – अवेश खान बनाम SRH, डीवाई पाटिल, 2022

डीसी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/13 – लसिथ मलिंगा (एमआई), दिल्ली, 2011
  • 5/14 – मार्क वुड (एलएसजी), लखनऊ, 2023
  • 5/20 – वरुण चक्रवर्ती (डीसी), अबू धाबी, 2020
  • 5/25 – जयदेव उनादकट (आरसीबी), दिल्ली, 2013

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 02, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें