---विज्ञापन---

LPL 2023: फाफ डु प्लेसिस के ‘जीजा’ ने बाबर आजम की टीम की लगा दी लंका, पहले ही मैच में बन गए हीरो

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक अनजान बॉलर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। रविवार को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के उद्घाटन मैच में साउथ अफ्रीका का एक गेंदबाज हीरो बनकर सामने आया। जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 31, 2023 00:03
Share :
LPL 2023 Hardus Viljoen
LPL 2023 Hardus Viljoen

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक अनजान बॉलर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। रविवार को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के उद्घाटन मैच में साउथ अफ्रीका का एक गेंदबाज हीरो बनकर सामने आया। जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स के गेंदबाज हार्डस विल्जोन हीरो बन गए। उन्होंने निरोशन डिकवेला के नेतृत्व और बाबर आजम जैसे स्टार क्रिकेटरों से भरी टीम की धज्जियां उड़ा डालीं। हार्डस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने पथुम निसांका को 1, मुहम्मद नवाज को 3 और रमेश मेंडिस को 17 रन पर आउट किया। हार्डस की शानदार गेंदबाजी के बूते जाफना किंग्स ने ये मैच 21 रन से जीत लिया।

कौन हैं हार्डस विल्जोन

34 साल के हार्डस विल्जोन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है, लेकिन LPL के पहले ही मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर महफिल लूट ली है। विल्जोन ने जनवरी 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच के बाद उन्हें कभी वापसी का मौका नहीं मिला। हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 456 विकेट और 2465 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब, पाकिस्तान प्रीमियर लीग में मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

फाफ डु प्लेसिस के जीजा हैं हार्डस विल्जोन

हार्डस विल्जोन साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस के जीजा हैं। उन्होंने डु प्लेसिस की बहन रमी राइनर्स से शादी की है। पिछले साल बोलैंड पार्क पार्ल में नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले डु प्लेसिस की बहन रमी राइनर्स ने हार्डस विलोजेन से शादी कर ली थी। विल्जोन कई मैचों में डु प्लेसिस के सामने आ चुके हैं।

मैच का लेखा-जोखा 

इस मैच में जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन ठोके। जिसका पीछा करते हुए कोलंबो स्टार्स की टीम 19.4 ओवर में 154 रन पर बिखर गई। जिससे किंग्स ने पहला मैच 21 रनों से जीत लिया। विल्जोन के अलावा दिलशान मदुशंका और विजयकांत विस्यकांत ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान थिसारा परेरा को एक विकेट मिला। स्टार्स के ओपनर और बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में सिर्फ 7 रन बना सके।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 30, 2023 11:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें