---विज्ञापन---

LPL 2023: लाइव मैच में ग्राउंड पर सांप की एंट्री से फैली दहशत, नजर पड़ते ही खिलाड़ी के उड़े होश, देखें

LPL 2023: श्रीलंका में दिन दिनों लंका प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन चल रहा है। इस लीग के 15वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए। 12 अगस्त को कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जाफना किंग्स बनाम बी-लव कैंडी की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में जाफना किंग्स 179 रनों के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 13, 2023 18:13
Share :
LPL 2023 Big Snake Entry in Cricket ground
LPL 2023 Big Snake Entry in Cricket ground

LPL 2023: श्रीलंका में दिन दिनों लंका प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन चल रहा है। इस लीग के 15वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए। 12 अगस्त को कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जाफना किंग्स बनाम बी-लव कैंडी की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में जाफना किंग्स 179 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, तभी क्रिकेट ग्राउंड में सांप की एंट्री हुई तो दहशत का माहौल बन गया।

सांप को अपने पास देख खिलाड़ी के उड़े होश

लाइव मैच में सांप की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 फीट लंबा सांप बीच मैदान पर एक खिलाड़ी इसुरु उड़ाना के पास पहुंच जाता है, जब खिलाड़ी की नजर पास आ रहे सांप पर पड़ती है उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती और वह वह चौंक गया।

---विज्ञापन---

मैच को रोकना पड़ा

इसके बाद सांप को पकड़ने की कोशिशें शुरु हुईं। कुछ समय के लिए मैच को रोका गया था। वीडियो में सांप को बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन स्क्रीन पर भी देखा गया। सांप के रेस्क्यू के बाद मैच पूरा हुआ। जिसमें लव कैंडी ने 8 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए लव कैंडी ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 178 रन बनाए थे, जवाब में जाफना किंग्स 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी थी।

1 अगस्त को भी हुई थी सांप की एंट्री

ये पहली बार नहीं है जब लंका प्रीमियर लीग में सांप की एंट्री हुई हो, इससे पहले भी 1 अगस्त को गाले और दांबुला के बीच हुए मैच में सांप घुसने से हड़कंप मचा था। उस वक्त कुछ समय के लिए मुकाबला रोका गया था। सांप की एंट्री देख खिलाड़ी, अंपायर और फैंस भी हैरान रह गए थे।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम की इस खूबी के दीवाने हैं Virat Kohli, तारीफ में कह दी बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 13, 2023 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें