नई दिल्ली: श्रीलंका के क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया। उनके इस फैसले से फैंस हैरान रह गए।थिरिमाने अपने संन्यास पर थोड़े दुखी नजर आए।
यह एक कठिन निर्णय था
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक मैसेज शेयर कर कहा- “एक खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने खेल का सम्मान, मातृभूमि के प्रति ईमानदारी और नैतिक रूप से अपना कर्तव्य निभाया। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन मैं यहां उन कई अप्रत्याशित कारणों के बारे में बात नहीं कर सकता, जिन्होंने मुझे इच्छा या अनिच्छा से यह निर्णय लेने के लिए प्रभावित किया। 13 साल के सफर में मुझे प्यारें यादें मिलीं। इस सफर में शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया।” लाहिरू अपने संन्यास के कारणों पर सस्पेंस बरकरार रखा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
भारत के खिलाफ की थी करियर की शुरुआत
श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय करियर 13 साल लंबा था। उन्होंने भारत के खिलाफ जनवरी 2010 में वनडे डेब्यू किया था। आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेला था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 44 टेस्ट मैचों में 26.4 की औसत के साथ कुल 2088 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे।
वनडे (ODI) प्रारूप में थिरिमाने ने 127 मैचों में 34.7 की औसत से 3194 रन बनाए। चार शतकों और 21 अर्द्धशतकों के साथ वह अपनी टीम के लिए विश्वसनीय रन-स्कोरर साबित हुए। थिरिमाने ने 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 291 रन बनाए। थिरिमाने 2014 में भारत को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 35 गेंद में 44 रन जड़े थे।