नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 53वां मुकाबले में रोमांच का गजब नजारा देखने को मिला। टूर्नामेंट के एक और मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर आया। साथ ही सुपर ओवर की उम्मीदें फिर टूट गईं। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेली। पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में आखिरी बॉल तक सांसें अटकी रहीं, लेकिन रिंकू सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर मैच फिनिश करके लौटे।
रसेल के रन आउट से ट्विस्ट
अर्शदीप सिंह के लास्ट ओवर में केकेआर को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। रसेल 19 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि रिंकू 8 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद थे। अर्शदीप ने रसेल को पहली गेंद डाली तो इस पर कोई रन नहीं आया। दूसरी पर उन्होंने दौड़कर एक रन ले लिया। तीसरी पर रिंकू ने एक रन लेकर रसेल को स्ट्राइक दे दी। चौथी पर रसेल बड़ा शॉट लगाने से चूके, लेकिन तेजी से 2 रन पूरे किए। इसके बाद मैच में एक ट्विस्ट आ गया। रसेल को अर्शदीप ने पांचवीं गेंद पर रनआउट कर दिया।
अब केकेआर को लास्ट बॉल पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। धड़कनें बढ़ने लगीं, लेकिन जैसे ही अर्शदीप ने बॉल फेंकी, ये लेग साइड की ओर फुट टॉस आई, जिसे रिंकू ने कलाइयों का इस्तेमाल कर थर्ड मैन की ओर घुमा दिया। इस चौके के साथ रिंकू ने मैच फिनिश कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। ये वही रिंकू सिंह हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 छक्के ठोक मैच जिताया था।
https://twitter.com/RatherNazaket/status/1655633752192856065
Wow romantic match 🤩🤩 welldone Rinku Singh ♥️ pic.twitter.com/6Q8cexBqTi
— प्रवीण कुमार जाटव (@pk3354545) May 8, 2023
प्लेऑफ: केकेआर की उम्मीदें जिंदा
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए कप्तान नितीश राणा और आंद्रे रसेल ने शानदार पारी खेली। राणा ने 38 गेंदों में 51 और आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 रन जड़े। रिंकू ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन जड़कर मैच फिनिश किया। इस जीत के साथ केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। अब टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के 11 मैच पूरे हो चुके हैं, जबकि तीन बाकी हैं।
Edited By