---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘मौजूदा खिलाड़ी मदद के लिए नहीं पहुंचते..’ कपिल देव का टीम इंडिया पर कड़ा प्रहार

IND vs NZ: टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कप्तान ने मौजूदा खिलाड़ियों को लेकर कह दी बड़ी बात। बोले- मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहता।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 14, 2023 17:31
Share :
kapil dev current india players icc odi world cup 2023 ind vs nz
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमें मुंबई में प्रैक्टिस कर रही है। वहीं इस बीच सेमीफाइनल से पहले 1983 विश्व कप में टीम इंडिया को खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कड़ा प्रहार किया है।

उनका कहना है कि आजकल के खिलाड़ियों को उनकी सलाह की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल जब खिलाड़ी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के अंतिम चरण के लिए तैयारी करते हैं, तो वे अक्सर एक बड़े खेल का हिस्सा होने के मानसिक दबाव से निपटने के लिए पुराने दिग्गज खिलाड़ियों से सलाह लेते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के लिए पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव दे सकते है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘क्या ऑर्डर किया था भाई..’ कुलदीप यादव की प्रतिक्रिया, फैन ने Swiggy पर किया था ऑर्डर

मौजूदा खिलाड़ियों पर कपिल की प्रतिक्रिया

टीआरएस क्लिप्स पर बोलते हुए, कपिल से पूछा गया कि क्या 2023 विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एक्शन में देखना उन्हें उदासीन बनाता है और अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि मौजूदा भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने कभी भी उन्हें मदद या सलाह के लिए नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि “मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहता। मैं उनसे यह नहीं कहना चाहता कि ‘इस तरह खेलो, यह करो या वह करो’। मैं बस खुद को अलग करना चाहता हूं और उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं।”

---विज्ञापन---

शमी-बुमराह के मुरीद हुए कपिल

आगे उन्होंने कहा कि, जो नहीं पहुंचना चाहते, मैं उन्हें मजबूर नहीं कर सकता, उन पर ऐसा करने की बाध्यता नहीं है। ये बच्चे बहुत होशियार हैं, उन्हें हम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है। हम उनसे बेहतर नहीं हैं। हम केवल उन्हें बेहतर होने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं।

कपिल ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि शमी असाधारण हैं,उन्हें सलाम। बुमराह अपने एक्शन के साथ काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि कोई इतने छोटे रन-अप और असामान्य एक्शन के साथ उनके जैसा घातक गेंदबाज हो सकता है। बता दें, शमी और बुमराह की जोड़ी ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की है।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 14, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें