---विज्ञापन---

NZ vs BAN: केन विलियम्सन चोट के कारण बीच में बल्लेबाजी छोड़ मैदान से गए बाहर, मैच के बाद खुद दिया अपडेट

Kane Williamson Injury: न्यूजीलैंड ने जहां एक तरफ बांग्लादेश को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। तो दूसरी तरफ कप्तान की चोट ने चिंता बढ़ा दी।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 13, 2023 22:33
Share :
Kane Williamson injury hits in finger retired hurt leaves batting NZ vs BAN
Kane Williamson injury hits in finger retired hurt leaves batting NZ vs BAN

Kane Williamson Injury: वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने लगातार टूर्नामेंट में अपनी तीसर जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। मैच से पहले कीवी टीम के लिए बड़ी खुशखबरी थी कप्तान केन विलियम्सन की वापसी। उन्होंने शानदार वापसी भी की और अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को 250 के अंदर रोका। उसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 78 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। लेकिन वह जिस तरह से मैदान से बाहर गए उसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी।

केन विलियम्सन जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे 39वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद उनके हाथ की उंगली पर लग गई। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। उसके बाद वह सही नहीं हुए और मैदान से बाहर रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 78 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। पर चोट लगने के बाद वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसके बाद फिर से कीवी फैंस की समस्याएं बढ़ गई हैं। वर्ल्ड कप से पहले वह आईपीएल 2023 में घुटने की चोट के कारण बाहर थे। पहले दो मैच में भी वह नहीं खेले थे और अब उनकी वापसी ही हुई थी कि फिर वह चोटिल हो गए।

विलियमसन ने दिया चोट पर अपडेट

अपनी चोट को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने मैच के बाद खुद अपडेट दिया है। मैच के बाद उनके अंगूठे पर पट्टी बंधी नजर आई। उन्होंने कहा कि, सूजन आ गी है और कलर भी बदल गया है। कल स्कैन होगा और उम्मीद है कि शायद सही होगा सब। इसके बाद उन्होंने घुटने की चोट को लेकर कहा कि, वो अब सही है और अच्छा लग रहा है कि मैं वापसी कर पाया। सिर्फ घुटने के लिहाज से ही नहीं बल्कि टीम के लिहाज से भी आज का प्रदर्शन अच्छा रहा।

न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत

न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। उसके बाद दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने नीदरलैंड को 99 रन से हरा दिया। फिर अब तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद ब्लैककैप्स की टीम साउथ अफ्रीका को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

First published on: Oct 13, 2023 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें