Jofra Archer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि आईपीएल से बाहर होने के बाद अब जोफअरा आगामी एशेज सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट टीम का ऐलान किया है, जिसमें जोफ्रा का नाम नहीं है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के के प्रबंध निदेशक रॉब ने कहा कि ‘जोफ्रा आर्चर के लिए यह निराशाजनक और परेशान करने वाला समय रहा है। वह कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रखा जाएगा। हम उनके ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं। मुझे यकीन है कि हम जोफ्रा को उसके सर्वश्रेष्ठ और विजयी खेल में वापस देखेंगे।’
पूरे समर सीजन से बाहर रहेंगे जोफ्रा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज अगले महीने से शुरू होगी। जब भी यह दोनों टीमों टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होती हैं तो रोमांच बढ़ जाता है और एक टफ फाइट देखने को मिलती है। हालांकि इस बार एशेज में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं दिखेंगे। उनकी स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट एक बार फिर उभर कर आ चुकी है। इसलिए वह इंग्लैंड के लिए पूरे समर से बाहर रहने वाले हैं।
We know you'll be back stronger, Jof ❤️
---विज्ञापन---💬 “We wish him the best of luck with his recovery. I’m sure we'll see Jofra back to his best and winning games for England."
🎙️ @RobKey612 pic.twitter.com/vL90D4TETA
— England Cricket (@englandcricket) May 16, 2023
मुंबई के लिए खेले थे आईपीएल
जोफ्रा आर्चर हाल में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कुछ मैच खेले थे, जिसमें वह फॉर्म में नहीं दिखे। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट निकाले, जबकि इकॉनमी भी 9.50 का रहा। आईपीएल से लौटने के बाद उन्होंने जब स्केन कराया तो उनकी दाहिनी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला है। अब यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमों के साथ समय बिताएगा, जो उनकी चोट प्रबंधन के प्रभारी हैं।
2021 में खेला था आखिरी टेस्ट
जोफ्रा आर्चर पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में खेला था। इसके बाद वह एल्बो इंजरी और बैक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे। हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने रिकवर होकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया था, लेकिन उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई और अब वह फिर लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड