---विज्ञापन---

जो रूट ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय

जो रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे स्थान पर ग्राहम गूच का नाम आता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 11, 2023 20:43
Share :
Joe Root England vs Pakistan ODI World Cup 2023
जो रूट ने रचा इतिहास

ODI World Cup 2023. पिछले कुछ मुकाबलों में रन के लिए जूझ रहे इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लय वापिस हासिल कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ जारी मुकाबले में उनका बल्ला जमकर चला और वह अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। ग्रीन टीम के खिलाफ उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 72 गेंदों का सामना किया। इस बीच 83.33 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की।

32 वर्षीय रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के बाद पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच का नाम आता है। गूच ने इंग्लिश टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1979 से 1992 के बीच कुल 21 मैच खेले। इस बीच उनके बल्ले से 21 पारियों में 44.85 की औसत से 897 रन निकले। वर्ल्ड कप में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड कप इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, धुले नहीं धुलेगा ये दाग

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के बाद रूट के नाम 1034 रन हो गए हैं। वर्ल्ड कप में रूट इंग्लैंड के लिए कुल 26* मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 44.95 की औसत से 1034 रन निकले हैं। रूट के नाम वर्ल्ड कप में तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है।

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

2278 रन – 44 पारी – सचिन तेंदुलकर – भारत
1743 रन – 42 पारी – रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया
1573 रन – 34 पारी – विराट कोहली – भारत
1532 रन – 35 पारी – कुमार संगकारा – श्रीलंका
1491 रन – 27 पारी – डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया

जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 338 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 437 पारियों में 18831 रन निकले हैं। रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट की 247 पारियों में 50.29 की औसत से 11416, वनडे की 160 पारियों में 47.61 की औसत से 6522 और टी20 की 30 पारियों में 35.72 की औसत से 893 रन दर्ज है।

वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के खिलाफ रूट का प्रदर्शन:

77 रन – बनाम न्यूजीलैंड
82 रन – बनाम बांग्लादेश
11 रन – बनाम अफगानिस्तान
02 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका
03 रन – बनाम श्रीलंका
00 रन – बनाम भारत
13 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया
28 रन – बनाम नीदरलैंड
60 रन – बनाम पाकिस्तान

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 11, 2023 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें