Amitabh Bachhan Mumbai: T10 क्रिकेट लीग में महानायक ने एंट्री मारी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई की टीम खरीद ली है। महानायक अब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं। उन्होंने खुद ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। यह मुंबई के लिए काफी गर्व की बात है। आईएसपीएल अगले साल के मार्च महीने में खेला जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिनमें हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर है। अब मुंबई टीम के मालिक अमिताभ बच्चन हो गए हैं।
T 4864 – What an exciting and most noble, filled with courage and care, concept, the initiation of the ISPL – the Street Premier league !
An opportunity for them that exhibited their capacity on the streets, gullies and make shift home made pitches to play cricket , now to… pic.twitter.com/RtI0O6h8zl
---विज्ञापन---— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने बना लिया मन! साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज पर होगी करोड़ों की बारिश
क्या है इस लीग का लक्ष्य
आईएसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का लक्ष्य उन प्रतिभाओं को उभारना है, जो गली मोहल्ले में सिमट कर रह जाते हैं। इसका लक्ष्य उन गली मोहल्ले के टैलेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने का है। अमिताभ बच्चन ने खुद इस पद की जिम्मेदारी उठाते हुए इस बात का जिक्र किया है कि आईएसपीएल का लक्ष्य क्या है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि आईएसपीएल स्ट्रीट प्रीमियर लीग काफी रोमांचक होने वाला है। यह एक महान लीग भी होगी क्योंकि इसके जरिए, गली मोहल्ले का टैलेंट ऊभर सकेगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दिखेगा बोलबाला, RCB लगा सकती है सबसे बड़ी बोली
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा
अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह लीग उन खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपना पराक्रम दिखाने का अवसर प्रदान करेगा, जिन्होंने सड़कों, गलियों और घर में बनी पिचों पर क्रिकेट खेली है। महानायक ने कहा कि मुंबई टीम के मालिक के रूप में काम करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे यह जिम्मेदारी मिली है।
T 4864 –
For me an honour and a privilege to be with Mumbai as Team Owner, and to be privy to the surge of talent erupt , for a grand visionary future ..इस पहल की चहल , ज़िंदाबाद
जय हो !
जय हिन्द 🇮🇳REGISTER NOW at https://t.co/DJMqbmOv7S #GameChanger #TeamMumbai… pic.twitter.com/BpT65baqXh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2023
ISPL क्या है?
आईएसपीएल भारत का पहला ऐसा क्रिकेट लीग है, जो 10 ओवर का होगा और स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा। आईएलपीएल का पहला सीजन अगले साल 2 मार्च से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसके बीच कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। फैंस को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है, ताकि क्रिकेट फैंस एक और क्रिकेट के त्योहार का लुत्फ उठा सके।