IRE vs IND: 18 अगस्त से आयरलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज की जंग शुरु होगी। पहला मुकाबला शान 7 जबकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम नए कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ आयरलैंड के लिए 15 अगस्त को रवाना हो गई है। इस दौरे के लिए आईपीएल 2023 में बल्ले-गेंद से कमाल दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें रिंकू सिंह, जिते शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, शहबाज अहमद और रवि बिश्नोई को जगह दी गई है।
युवा खिलाड़ियों ने कप्तान बुमराह के साथ की मस्ती
आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया की तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर की हैं। जिसमें रिंकू सिंह फ्लाइट में सोते दिखे। जैसे ही कैमरामेन उनकी तरफ फोटो लेने के लिए बढ़े तो वह जाग गए। कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ युवा खिलाड़ी मस्ती करते दिखे।
Ireland 🇮🇪, here we come ✈️ #TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/A4P66WZJzP
— BCCI (@BCCI) August 15, 2023
---विज्ञापन---
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला18 अगस्त को होगा, जबकि दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाना है। तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को होगा। ये सभी मैच एक ही ग्राउंड डबलिन में होंगे।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रती बुमराह (C), ऋतुराज गायकवाड (WC), संजू सैमसन (WK), जितेश शर्मा (WK), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।