IPL 2025: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है. अब तक 13 मैच हो चुके हैं. इस सीजन में सबकी नजर मेगा ऑक्शन के 2 सबसे महंगे खिलाड़ियों ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर है. शुरुआती 13 मैचों के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है. एक तरफ जहां पंजाब किंग्स की बल्ले-बल्ले हुई है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं कैसे..
दरअसल, पिछले साल यानी 2024 के दिसंबर में हुई मेगा नीलामी में टीमों ने जमकर पैसा खर्च किया था. इसलिए आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव दिख रहे हैं. 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरी हैं. सीजन के 2 सबसे महंगे खिलाड़ियों को दो अलग-अलग टीमों ने कप्तान बनाया है. ऋषभ पंत जहां लखनऊ की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं पंजाब ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी है.
किसे कितना पैसा मिला था?
ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन यह खिलाड़ी दिल्ली के लिए खेला था, लेकिन नीलामी से ठीक पहले उन्होंने दिल्ली से हटने का फैसला किया था. वहीं केकेआर से रिलीज किए गए श्रेयस अय्यर बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Shreyas Iyer’s Punjab are cooking ♨️ pic.twitter.com/3HwzXWYSPq
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 2, 2025
पंत का प्रदर्शन देख फैंस हैरान
IPL 2025 में ऋषभ पंत के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो तीनों मैच में वो फ्लॉप हुए हैं. पंत ने 0, 15, और 2 रन किए. यह आंकड़े साबित करते हैं कि पंत बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग में भी सिर्फ 3 कैच ही लपके. इस तरह लखनऊ को झटका लगा है, क्योंकि इस टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी, जो कप्तान भी है वो पूरी तरह फ्लॉप रहा है.
Rishabh Pant in IPL 2025 so far 🏏 pic.twitter.com/gWwvCtdFAQ
— CricketGully (@thecricketgully) April 1, 2025
श्रेयस अय्यर हिट रहे हैं
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो वो इस सीजन अब तक हिट रहे हैं. पंजाब किंग्स को उन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआती दोनों मैच जिताए और बल्ले से भी कमाल किया. पहले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए, फिर दूसरे मैच में भी गुजरात के खिलाफ नाबाद 52 रन की पारी खेली.
Shreyas Iyer in last 10 innings in Cricket:
– 59(36) vs ENG.
– 44(47) vs ENG
– 76(64) vs ENG
– 15(17).
– 56(67) vs PAK in CT
– 79(98) vs NZ in CT
– 45(62) vs AUS in CT Semi
– 48(62) vs NZ in CT Final
– 97*(42) in IPL 2025
– 52*(30) in IPL 2025.THIS IS MAD LEVEL CONSISTENCY. 🥶 pic.twitter.com/4vV9TOCuNY
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
क्या पंत कर पाएंगे वापसी?
अब देखना होगा कि ऋषभ पंत आगे के मैचों में अपना फॉर्म वापस ला पाते हैं या नहीं. वहीं श्रेयस अय्यर अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे.