---विज्ञापन---

IPL 2024: ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर ने भरी हुंकार, KKR थिंक टैंक बैठक का किया नेतृत्व

IPL 2024 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ें गौतम गंभीर। टीम की थिंक टैंक बैठक में लिया हिस्सा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 18, 2023 22:34
Share :
IPL 2024 Auction Gautam Gambhir KKR think tank meeting
Image Credit: Social Media

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में दिखाई देंगे। आईपीएल 2022 और 2023 तक गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ें थे। अब गौतम गंभीर केकेआर के मेंटोर बन गए हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की थिंक टैंक बैठक का नेतृत्व किया। केकेआर की थिंक टैंक बैठक में गौतम गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, सहायक कोच अभिषेक नायर और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर भी मौजूद रहें।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 में श्रेयस करेंगे केकेआर की कप्तानी

आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद केकेआर ने नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया था। लेकिन अब श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं और एक के बाद एक टीम इंडिया के लिए शानदार पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 में एक बार फिर से श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। अब आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर भी खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: 2 करोड़ की बेस प्राइस, वानिंदु हसरंगा पर 15 करोड़ तक बोली लगने की उम्मीद

ऑक्शन में एक तेज गेंदबाज पर होगी नजरें

आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें एक तेज गेंदबाज पर होगी। ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने दो गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद केकेआर का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है।

वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस भी इस बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। अपना आखिरी सीजन पैट कमिंस ने कोलकाता के लिए ही खेला था। अब केकेआर एक बार फिर से पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ केकेआर की नजरें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे पर भी होने वाली है। गेराल्ड पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 18, 2023 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें