IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण से पहले इसके ऑक्शन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस लीग का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा। इसके लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, टीमों के रिलीज रिटेंशन और ट्रेडिंग सभी पर मुहर लग गई है। अब बारी है ऑक्शन की जिसको लेकर नई-नई अटकलें और बातें सामने आने लगी हैं। अब ऑक्शन से पहले ही कहा जा रहा है कि, 10 खिलाड़ी आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें दो भारतीयों का नाम भी शामिल है।ॉ
क्यों अनसोल्ड रह सकते हैं 10 बड़े खिलाड़ी?
खिलाड़ियों के नाम हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले बता दें कि ये खिलाड़ी आखिर क्यों अनसोल्ड रह सकते हैं। दरअसल ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पास खुद को एक बेस प्राइज के स्लैब में रखने का मौका मिलता है। अब हम जिन 10 खिलाड़ियों के नाम आपको बताएंगे उन्होंने अपना बेस प्राइज काफी तगड़ा सेट किया है। लेकिन प्रदर्शन में यह खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बेअसर दिखे हैं। ऐसे में खतरा यही है कि फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों में शायद रुचि ना दिखाकर इन्हें अनसोल्ड छोड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: फिर भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, होने जा रहा है बड़ा टूर्नामेंट; कब, कहां और कैसे देखें Live
Here are the Retained Players of all 🔟 teams of #IPL 2024!
Which side according to you is the strongest heading into the IPL Auction 🤔 pic.twitter.com/cIMs3dpgBd
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
कौन हैं वो 10 खिलाड़ी?
अब अगर उन 10 बड़े खिलाड़ियों के नाम की बात करें तो वो इस प्रकार हैं:-
- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है। लेकिन प्रदर्शन के लिहाज से पिछले कुछ सालों में फ्लॉप रहे हैं। यही कारण है कि आगामी ऑक्शन में उनके हाथ निराशा लग सकती है।
- हर्षल पटेल- आरसीबी से रिलीज किए गए भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल टीम इंडिया से तो बाहर हैं ही वहीं उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है। इसी कारण वह आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।
- केदार जाधव- इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर और मौजूदा समय में हर टीम से रिलीज जाधव का भी बेस प्राइज 2 करोड़ है। वह आगामी ऑक्शन में शायद किसी भी टीम की पसंद ना बनें।
- सीन एबॉट- ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने भी अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है। क्योंकि वह अपनी इंटरनेशनल टीम के लिए भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि आगामी ऑक्शन में वह अनसोल्ड जा सकते हैं।
- वैन दर डूसेन- साउथ अफ्रीका के इस शानदार बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है, लेकिन टी20 व आईपीएल में उनका रिकॉर्ड खास नहीं है। वह भी अनसोल्ड जा सकते हैं।
- एंजेलो मैथ्यूज- हाल ही वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टाइम आउट के लिए चर्चा में रहे अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज का बेस प्राइज भी 2 करोड़ है। वह भी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
- क्रिस जॉर्डन- इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्डन वैसे तो कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और उनका बेस प्राइज भी 1.5 करोड़ है। लेकिन उनका पिछले कुछ समय का प्रदर्शन देख लगता है कि वह अनसोल्ड जा सकते हैं।
- डेविड मलान- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है लेकिन भारतीय सरजमीं पर और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही कारण है कि वह अनसोल्ड रह सकते हैं।
- कोरी एंडरसन- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है, क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत दूर हैं। उनका हालिया प्रदर्शन देख वह अनसोल्ड जा सकते हैं।
- मार्टिन गुप्टिल- वैसे तो यह बड़ा नाम है लेकिन न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट उन्होंने नहीं खेला है। गुप्टिल का आईपीएल रिकॉर्ड भी खास नहीं है। ऐसे में उनको 1 करोड़ के बेस प्राइज पर शायद ही कोई खरीदेगा।