---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘जब हमने टी20 खेलना शुरू किया तो 150 विनिंग स्कोर था, लेकिन अब…’ शानदार जीत के बाद बोले रोहित

IPL 2023: आईपीएल 2023 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस फॉर्म में लौट आई है। मुंबई की टीम ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 6 विकेट से हरा दिया। बुधवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का बड़ा स्कोर बनाया, […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 25, 2024 17:36
Share :
Rohit Sharma

IPL 2023: आईपीएल 2023 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस फॉर्म में लौट आई है। मुंबई की टीम ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 6 विकेट से हरा दिया। बुधवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हासिल कर लिया।

जीत के बाद क्या बोले रोहित?

एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा- जब हमने टी20 प्रारूप की शुरुआत की थी तो 150 विजयी स्कोर था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी बहुत बड़ा अंतर डालता है। रोहित ने कहा कि इस सीजन में औसत स्कोर लगभग 180 है, मैं चेक कर रहा था। स्काई कुछ ओवरों से ऐसा कर रहा है। विकेट के पीछे खेलना उसकी ताकत है। उन्होंने इसका बखूबी इस्तेमाल किया। किशन और स्काई ने शानदार बल्लेबाजी की।

---विज्ञापन---

ईशान किशन की तारीफ की

रोहित शर्मा ने कहा कि सीज़न की शुरुआत से पहले, हमारे बीच बातचीत हुई कि हम अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहते हैं। नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। हम वहां जाना चाहते हैं और बस खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। आप इधर-उधर के खेल हारेंगे। किशन शक्तिशाली है। वह इस तरह के शॉट्स का अभ्यास करता है। वह पिछले कुछ हफ्तों से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है।

मुंबई इंडियंस ने 215 रन का टारगेट 18।5 ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर 66 और ईशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन की मैच विनिंग पारियां खेलीं। दोनों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 26 और टिम डेविड ने 10 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।

---विज्ञापन---

(onecrazyhouse.com)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 04, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें