---विज्ञापन---

IPL 2023: विराट कोहली के पास शिखर धवन को पछाड़कर ‘बाउंड्री किंग’ बनने का मौका, बस करना होगा ये काम

IPL 2023: भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली का आईपीएल में एक अलग ही रुप दिखाई देता है। वे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 28, 2023 14:54
Share :
IPL 2023 Virat Kohli Shikhar Dhawan

IPL 2023: भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली का आईपीएल में एक अलग ही रुप दिखाई देता है। वे इसमें रन तो बनाते ही हैं साथ ही चौके-छक्के भी जड़ते हैं।

बाउंड्री किंग बन सकते हैं विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग में एक तऱफ जहां खिलाड़ी छक्के जड़ने की फिराक में रहते हैं वहीं कई बल्लेबाज गेंद को फील्डर के बीच में से निकाल कर बाउंड्री मारन की सोचते हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का शिखर धवन के पास है। जिन्होंने अब तक 837 चौके जड़े हैं।

---विज्ञापन---

चौके लगाने वालों की इस लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। कोहली इस लिस्ट में 796 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में अगर वे इस साल 42 चौके जड़ देते हैं तो वे शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं चार चौके जड़ते ही वे आईपीएल में 800 चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 793 चौके जड़े हैं।

IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी

1. शिखर धवन- 837 चौके
2.विराट कोहली – 796 चौके
3.डेविड वार्नर- 793 चौके
4. क्रिस गेल – 761 चौके
5. रोहित शर्मा – 759 चौके
6.सुरेश रैना – 709
7. एबी डिविलियर्स – 664
8. रॉबिन उथप्पा – 663

---विज्ञापन---

2 अप्रेल को होगा आरसीबी का पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 28, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें