IPL 2023, RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में बहुत कुछ देखने को मिला। आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज की। आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया। मैच के दौरान विराट कोहली का जोश देखते ही बन रहा था। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों पर आईपीएल ने जुर्माना लगाया है।
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट और गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।
नवीन उल हक को भी मिली सजा
आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के अलावा तेज गेंदबाज नवीन उल हक को भी सजा दी है। उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल कोड ऑफ कन्डक्ट के लेवल 2 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है।
इन दोनों के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है। वहीं विराट कोहली और नवीन उल हक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कई जगह काइल मायर्स पर भी जुर्माने की खबर है लेकिन ये गलत है। आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में इसका जिक्र नहीं किया है।
एक्शन का रिएक्शन
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इससे पहले 10 अप्रेल 2023 को मैच खेला गया था। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था। इसके बाद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने मैदान के बीच में जाकर मुंह पर उंगली रखकर सभी को चुप कराने जैसा रिएक्ट किया था।
इसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कोहली ने भी जीत के बाद ऐसा ही किया। ऐसा माना जा सकता है कि ये सब गंभीर द्वारा किए गए एक्शन का रिएक्शन ही है। इसके पीछे वजह कुछ भी हो, लेकिन खिलाड़ियों से ये उम्मीद की जाती है कि वे खेलभावना का ध्यान रखेंगे। ऐसा नहीं होने पर आईपीएल द्वारा जुर्माना भी लगाया जाता है।
लो स्कोरिंग मैच में जीती आरसीबी की टीम
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 126/9 का स्कोर बनाया।जवाब में एसएसजी के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने 62 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लखनऊ ने पॉवरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। आरसीबी के गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।