IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दे दी। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कृणाल पांड्या कर रहे थे। जिन्होंने मुश्किल समय में 49 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी बेहद कम रन दिए। मैच में उनकी कप्तानी भी बेहतरीन रही। जिसकी पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी तारीफ की है।
कृणाल पांड्या ने पारी को संभाला
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने तीसरे ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान कृणाल पांड्या खुद आए। उन्होंने एक छोर से पारी को संभाल रखा और मार्कस स्टोइनिस का भी भरपूर साथ दिया। हालांकि पारी के बीच में ही उनकी मांसपेशियों में खिचाव होने लग गया जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। लेकिन उनकी पारी की बदौलत ही टीम इस स्कोर त क जा पाई। कृणाल ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए।
सुनील गावस्कर ने की तारीफ
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कृणाल पांड्या की कप्तानी और बॉलिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘क्रुणाल बेहतरीन गेम रीडर हैं। क्रुणाल ने बहुत शानदार तरीके से अपनी लाइन को बदला। क्रुणाल जानते हैं कि विरोधी टीम के बल्लेबाजी की मजबूती और कमजोरी क्या है और उन्होंने चार ओवर में 27 रन ही खर्च किए। क्रुणाल ने गेम को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ा और इसका नतीजा जीत के रुप में सामने आया।’
लखनऊ ने ऐसे दर्ज की जीत
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 35 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल ने 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 177/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। किशन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष दिखाया लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। पूरे ओवर खेलकर 172/5 का स्कोर ही बना सकी। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कर सिर्फ 5 रन ही दिए।