---विज्ञापन---

LSG vs SRH: एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक की होगी वापसी, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे जिसके हिसाब से टीम में कई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 7, 2023 13:37
Share :
IPL 2023 LSG vs SRH Playing 11

IPL 2023 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे जिसके हिसाब से टीम में कई बदलाव देखें जा सकते हैं।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे जो कि नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है।

---विज्ञापन---

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में होंगे बड़े बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऐसे में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। टीम में कप्तान एडन मार्करम की वापसी होगी। मार्करम के अलावा टीम हेनरी क्लासेन और तेज गेंदबाज मार्को येनसन को भी शामिल कर सकती है। येनसन फजल फरूखी या आदिल राशिद की जगह ले सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसेन/आदिल राशिद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

---विज्ञापन---

लखनऊ में क्विंटन डी कॉक की होगी वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की वापसी हो गई है ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि वे किसकी जगह आएंगे ये तय नहीं है। काइल मायर्स शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में टीम उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहेगी। टीम के पास हालांकि मार्नस स्टोयनिस की जगह मायर्स को खिलाने का ऑप्शन है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद स्कवॉड

एडन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन।

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्कवॉड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 07, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें