---विज्ञापन---

GT vs SRH: शतकवीर शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बोले- ‘मैंने उससे कहा यदि गेंदबाजी की तो छक्का मारूंगा’

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दे दी। गुजरात की इस जीत में हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके बाद गिल काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच में सिर्फ एक छक्का जड़ा वो भी उस गेंदबाज के खिलाफ जिससे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 16, 2023 11:29
Share :
IPL 2023 GT vs SRH Shubman Gill

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दे दी। गुजरात की इस जीत में हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके बाद गिल काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच में सिर्फ एक छक्का जड़ा वो भी उस गेंदबाज के खिलाफ जिससे वे मैच से पहले ही छक्का मारने की बात कह चुके थे।

शुभमन गिल ने इस गेंदबाज को दी थी चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शुभगम गिल ने हर गेंदबाज की जमकर पिटाई की और किसी को नहीं बक्शा। इसमें उनके दोस्त और पंजाब की रणजी टीम में उनके साथी अभिषेक शर्मा भी शामिल थे। जिन्हें गिल मैच से पहले ही छक्का मारने का कह चुके थे। गिल ने पारी के 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा की बॉल पर एक खूबसूरत शॉट मारा। वहीं मैच के बाद उन्होंने दोनों के बीच हुई चर्चा का भी जिक्र किया।

गिल ने कहा कि “मैंने एसआरएच के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब उनके खिलाफ अपना पहला शतक जमाया, इसलिए जीवन एक पूर्ण चक्र बन गया है। उम्मीद है कि और भी शतक आएंगे। यह सब गेंदबाजों और स्थिति के बारे में है और मैं अपनी आखिरी पारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। सामने की स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है। अभिषेक शर्मा का छक्का मेरे लिए सबसे सुखद रहा। मैंने उससे कहा था कि अगर तुम मुझे गेंदबाजी करोगे तो मैं तुम्हें छक्का मारूंगा।”

मैच का लेखा-जोखा

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस से रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद गिल और साई सुदर्शन (47) ने 147 रन की साझेदारी की। गिल ने शतक लगाकर टीम को 189 के स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट (5/30) लिए।

जवाब में एसआरएच ने पॉवरप्ले के बाद 45 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक (64) लगाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद 20 ओवर में सिर्फ 154 रन ही बना सकी और हार गई।

First published on: May 16, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें