---विज्ञापन---

IPL 2023: RR के खिलाफ ग्रीन जर्सी में उतरेगी RCB, जानिए हर साल क्यों होता है यह बदलाव

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 23 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी बदल जाएगी। विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी इस मैच में ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम प्रबंधन की तरफ से इस सीजन के लिए ग्रीन जर्सी जारी कर दी गई है। आरसीबी की तरफ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 13, 2023 19:33
Share :
Royal Challengers Bangalore in green jersey against Rajasthan Royals
Royal Challengers Bangalore in green jersey against Rajasthan Royals

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 23 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी बदल जाएगी। विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी इस मैच में ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम प्रबंधन की तरफ से इस सीजन के लिए ग्रीन जर्सी जारी कर दी गई है। आरसीबी की तरफ से नई जर्सी की फोटो भी जारी की गई है।

पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हर साल पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर उतरती है। आरसीबी ने यह शुरुआत 2011 के सीजन से की थी। इसके बाद हर साल आरसीबी की टीम हरी जर्सी पहनती है।

---विज्ञापन---

पेड़-पौधों को बचाने का संदेश

आरसीबी की तरफ से बताया गया है कि इस जर्सी को पहनने का खास मकसद होता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर साल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह खास मुहिम चला रही है। इस जर्सी को पहनकर आरसीबी की टीम यह संदेश देना चाहती है कि पेड़ पौधों का ख्याल रखा जाए। पेडों को कम से कम काटा जाए। यानि आरसीबी की टीम पर्यावरण को बचाने और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए ग्रो ग्रीन अभियान को बढ़ावा दे रही है।

तीन में से दो मैचों में मिली है जीत

हालांकि आरसीबी के लिए यह सीजन अभी तक ज्यादा अच्छा गुजरा नहीं है, टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में जीत मिली है। आरसीबी ने अपना पिछला मुकाबला बेहद ही कम अंतर से हारा था। ऐसे में वह जर्सी बदलने के साथ-साथ अपनी किस्मत भी बदलना चाहेगी।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 13, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें