---विज्ञापन---

IPL 2023, RCB vs RR: RCB ने 7 रन से जीता रोमांचक मैच, फॉफ-मैक्सवेल रहे जीत के हीरो

मैक्सवेलIPL 2023, RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रॉजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 24, 2023 11:51
Share :
IPL 2023 RCB vs RR Live Updates

मैक्सवेलIPL 2023, RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रॉजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे। 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन इस बड़े स्कोर से 7 रन पीछे रह गई।

अंत में राजस्थान के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारी खेलते हुए अच्छा प्रयास किया लेकिन टीम की नैया पार नहीं करवा पाए। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से छीना नंबर 1 का ताज, आरसीबी को भी हुआ फायदा

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ बैंगलोर की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आई थी ऐसे में वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, राजस्थान को अपने लास्ट गेम में लखनऊ के हाथों करीबी मैच में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में संजू सैमसन की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

दोनों टीमें का फुल स्कवॉड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, क्रुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा।

और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाशदीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, डेविड विली।

IPL 2023, RCB vs RR Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

IPL 2023, RCB vs RR Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें