---विज्ञापन---

IPL 2023: चोट के बावजूद फाफ डु प्लेसिस ने खेली शानदार पारी, आकाश चोपड़ा ने जमकर की तारीफ

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मोहाली में खेले गए इस मैच में चोट के चलते फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले। उन्होंने बेहतरीन पारी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 21, 2023 14:57
Share :
IPL 2023 RCB vs PBKS Faf Du Plessis

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मोहाली में खेले गए इस मैच में चोट के चलते फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली जिसे देखकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा हैरान रह गए।

फाफ डु प्लेसिस ने कोहली के साथ की शतकीय साझेदारी

पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतरे। उन्होंने विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत की। डू प्लेसी ने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्हें देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि वे चोटिल हैं। उन्होंने कोहली के साथ 137 रनों की साझेदारी की।

---विज्ञापन---

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

अपने यू ट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में खेल की समीक्षा करते हुए, चोपड़ा ने बताया कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फाफ डु प्लेसिस की मदद की। उन्होंने कहा कि “फाफ डु प्लेसिस एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले। उनकी पसलियों में मांसपेशियों में चोट है लेकिन लड़का अभी भी खेल रहा है। भगवान ही जानता है कि वह कैसे खेल रहा है। रोहित शर्मा उस दिन ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण खेले और यहां फाफ खेले। जो वास्तव में एक बड़ा आशीर्वाद है कि उन्हें कम से कम खेलने का मौका मिल रहा है।”

‘वे जब बल्लेबाजी करने आए तो लग रहा था धीमे खेलेंगे’- आकाश चोपड़ा

वहीं पूर्व क्रिकेटर ने आगे बोलते हुए कहा कि “जब वह बल्लेबाजी करने आया, तो मुझे लगा कि वह इतना हिट नहीं करेगा, लेकिन उसने बहुत हिट किया। दोनों (डु प्लेसिस और विराट कोहली) ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 137 की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि वे 195-200 का स्कोर बनाएंगे, लेकिन वे थे ‘रन नहीं किया। आप केवल 175 तक पहुंच सकते थे। इसलिए मुझे लगा कि वे अंत में थोड़ा धीमा हो गए।”

---विज्ञापन---

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं 175 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 21, 2023 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें